Dharmendra Zanjeer Film: इसे आप अमिताभ बच्चन की किस्मत कहें या कुछ और, लेकिन धर्मेंद्र (Dharmendra) ने 'जंजीर' में चाहते हुए भी काम नहीं किया. दरअसल, उन्होंने सलीम-जावेद से फिल्म की स्क्रिप्ट खरीद ली थी और इसे बनाने के साथ-साथ इसमें एक्ट करना चाहते थे, पर उनकी एक बहन की वजह से ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया.