फिल्मी दुनिया में शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार पर दिल हार बैठना कोई नई बात नहीं है। बॉलीवुड में ऐसी कई खबरें आईं कि शूटिंग के दौरान एक्टर्स एक दूसरे से प्यार कर बैठे। हालांकि शादी तक बहुत कम लोगों का ही रिश्ता पहुंचा। ऐसी ही 80 के दशक की एक अभिनेत्री रही हैं जिनका नाम धर्मेन्द्र (Dharmendra) के साथ जुड़ा था। दोनों स्टार्स ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#AnitaRaj #Dharmendra #RajKapoor #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma