Listen

Description

धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के प्रेम प्रसंग के चर्चे तो खूब होते हैं लेकिन मीना कुमारी से उनके रिश्तों पर कम ही बात हुई है। फिर भी गाहे- बगाहे दोनों की प्रेम कहानी की चर्चा हो ही जाती है। कहा जाता है कि धर्मेंद्र जब शुरू में इंडस्ट्री में आए थे तो उन्हें बॉलीवुड की समझ नहीं थी और न ही एक्टिंग की बारीकियां समझते थे वो। मीना कुमारी ने ही उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री के सलीके बताए और उन्हें आगे बढ़ने में मदद की। मीना कुमारी उन दिनों टॉप की एक्ट्रेस हुआ करतीं थीं और कहते हैं कि उनकी खूबसूरती के आगे राजकुमार भी अपने डायलॉग्स भूल जाते थे. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#Dharmendra #MeenaKumari #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma