प्रकाश कौर ने कहा था, ‘धर्मेन्द्र की जगह कोई भी होता तो वो हेमा से ही शादी करता, इसलिए सिर्फ मेरे पति को दोष देना सही नहीं है. इंडस्ट्री में कई हीरो ऐसे हैं जो शादीशुदा हैं फिर भी उन्होंने दूसरी शादी की इसलिए सिर्फ मेरे पति को वुमनाइजर कहना ठीक नहीं है’.