70 के दशक में राजेश खन्ना का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा था. एक के बाद एक लगभग 18 फिल्में सुपरहिट रही थी. उन्हीं दिनों राजेश खन्ना के सामने धर्मेंद्र की फिल्म लोफर आई. फिल्म में धर्मेंद्र के साथ मुमताज थीं और एक गीत जो मोहम्मद रफी ने गाया था. कमाल कर गया.