Listen

Description

दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। दिलीप कुमार का परिवार भारत आ गया था और यहां उन्होंने अपने अभिनय के दम पर अलग पहचान बनाई थी। दिलीप कुमार को पल-पल इसको लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। साल 1998-99 में पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार ने दिलीप कुमार को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान ए इम्तियाज़’ देने की मंशा जताई तो उनका काफी विरोध होने लगा था. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#DilipKumar #Pakistan #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma