राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे। लगातार 15 हिट फिल्में देने वाले राजेश खन्ना ने जैसा स्टारडम देखा वैसा शायद ही किसी और को नसीब हुआ हो। अपनी अदाकारी के साथ ही राजेश खन्ना अपनी लव लाइफ (Rajesh khanna Affairs) को लेकर भी अकसर चर्चा में रहे। उनका पहला प्यार थीं अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru)। अंजू महेंद्रू से अलग होने के बाद ही राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी की थी. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#RajeshKhanna #AnjuMahendru #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma