राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के रिश्ते शादी के कुछ समय बाद ही बिगड़ने लगे थे. डिंपल के हिस्से में काका का इंतजार और काका के हिस्से में करियर की नाकामी हाथ आई. दोनों अपनी अपनी परेशानियों में घिरे हुए थे. इस बीच डिंपल कपाड़िया ने फिल्म मैगज़ीन को इंटरव्यू देकर घर की बात बाहर कर दी