Listen

Description

डिंपल और विनोद महेश भट्ट की फिल्म 'प्रेम धर्म' में काम कर रहे थे. इस फिल्म का नाम बदलकर बाद में 'मार्ग' रखा गया जो साल 1992 में होम वीडियो पर रिलीज हुई थी. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के बारे में अफवाह फैलाने वालों की कभी कमी नहीं रही. इन्हीं में से एक अफवाह विनोद खन्ना के बारे में भी उड़ी थी. दरअसल, विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया एक बेडरूम सीन की शूटिंग कर रहे थे. उस वक्त विनोद खुद पर काबू नहीं रख पाए थे. हुआ ये कि दिवंगत एक्टर को डिंपल को किस करके गले लगाना था और सो जाना था. लेकिन उस दिन विनोद खन्ना सेट पर देर से पहुंचे थे. क्योंकि वो दूसरी शिफ्ट में भी काम कर रहे थे. फिर जैसे ही सीन सेट किया गया, महेश भट्ट ने डिंपल और विनोद को शूट करना शुरू किया.