राजेश खन्ना के सितारे जब गर्दिश में आए तभी अमिताभ बच्चन हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में एक चमक के साथ उभरे। जंजीर के बाद दीवार और फिर शोले की अतुलनीय कामयाबी ने उन्हें बुलंदी पर पहुंचा दिया। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि फिल्म अंदाज़ के बाद जीपी सिप्पी और दाग के बाद यश चोपड़ा ने राजेश खन्ना के साथ काम क्यों नहीं किया। सालों बाद सलीम खान ने एक इंटरव्यू में इसकी वजह बताई है।