फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) में नगमा के रोल के लिए पहले कई अभिनेत्रियों से संपर्क किया गया लेकिन नगमा जैसे चैलेंजिंग रोल के लिए कोई फिट नहीं बैठा, इसकी एक बड़ी वजह ये भी थी कि नगमा का किरदार एक उम्र के फासले का किरदार भी था जिसमें पहले नगमा को एक जवान लड़की और फिर मां के किरदार में आना था, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) कहते हैं कि रिचा चढ्ढा (Richa Chadda) को पहले दुर्गा के रोल के लिए फाइनल किया गया था बाद में नगमा का रोल दिया गया. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#gangsOfWasseypur #RichaChadda #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma