हिंदी सिनेमा में राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) ने फ़िल्म ‘पतंगा’ से शुरूआत की थी, लेकिन बतौर हीरो पहली बार वह 'वचन' में नज़र आए थे। इस फ़िल्म में राजेंद्र कुमार के अलावा गीता बाली (Geeta Bali) भी मुख्य भूमिका में थीं। इस फ़िल्म के बाद राजेंद्र कुमार और गीता बाली ने कभी साथ में काम नहीं किया. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ
#GeetaBali #RajendraKumar #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma