एक बार शम्मी कपूर की पहली पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस गीता बाली ने राजेश खन्ना को एक पंजाबी फिल्म ऑफर की, लगा कि सबकुछ फाइनल हो गया है लेकिन बाद में अचानक धर्मेंद्र ने राजेश खन्ना को रिप्लेस कर दिया। बाद में इसी फिल्म की पार्टी में राजेश खन्ना को बुलाया गया और वो गए भी। सुनिए गीता बाली की पार्टी का किस्सा जिसमें काका रो दिए।