Listen

Description

एक बार शम्मी कपूर की पहली पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस गीता बाली ने राजेश खन्ना को एक पंजाबी फिल्म ऑफर की, लगा कि सबकुछ फाइनल हो गया है लेकिन बाद में अचानक धर्मेंद्र ने राजेश खन्ना को रिप्लेस कर दिया। बाद में इसी फिल्म की पार्टी में राजेश खन्ना को बुलाया गया और वो गए भी। सुनिए गीता बाली की पार्टी का किस्सा जिसमें काका रो दिए।