Listen

Description

राजेश खन्ना ने हृषिकेश मुखर्जी की फिल्मों में बहुत काम किया था और गुलजार इन फिल्मों के गीत लिखा करते थे। राजेश और गुलजार की साथ काम करते हुए अच्छी दोस्ती हो गई थी। राजेश खन्ना के साथ बेहतर बॉन्डिंग होने के कारण गुलजार उनके साथ एक फिल्म ‘किनारा’ बनाना चाहते थे। उन्होंने जब राजेश को फिल्म की कहानी सुनानी चाही तो राजेश ने गुलजार को रात के समय अपने घर पर बुला लिया।
राजेश खन्ना के घर में उन दिनों रोज शाम को महफिल लगा करती थी। गुलजार शाम के सात बजे ही राजेश के घर पहुंच गए थे। गुलजार शराब नहीं पीते थे इसलिए वह महफिल में न बैठकर बाहर ही राजेश का इंतजार करने लगे, लेकिन महफिल रात एक बजे तक चलती रहीं। जब महफिल खत्म हुई तो राजेश खन्ना ने गुलजार को घर जाने व दूसरे दिन आने के लिए कह दिया। काका के इस रवैये से गुलजार को इतना बुरा लगा कि राजेश के साथ फिल्म न करने की कसम खा ली। इतना ही नहीं इसके बाद से उन्होंने राजेश की फिल्मों के लिए गाना भी लिखना बंद कर दिया था। बाद में गुलज़ार ने जितेंद्र को लेकर ‘किनारा’बनाई थी और ये जितेंद्र के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी, क्योंकि जितेंद्र इंस्डट्री में अपना पैर जमा रहे थे और फिल्म किनारा उन दिनों सुपरहिट हुई थी।