Listen

Description

अगर दिग्गज फिल्म मेकर गुरु दत्त (Guru Dutt) की कार से एक भैंस न टकराई होती, तो हिंदी सिनेमा को शायद वहीदा रहमान जैसी एक्ट्रेस नहीं मिलती. वहीदा को गुरु दत्त की खोज माना जाता है. उन्होंने गुरु दत्त के प्रोडक्शन हाउस से अपना करियर शुरू किया था. गुरु दत्त ने उन्हें फिल्म सीआईडी (Film CID) में देव आनंद के अपोजिट (Dev Anand) मौका देते हुए उनके साथ तीन साल का अनुबंध किया था. इस दौर में वहीदा रहमान ने गुरु दत्त के कैंप के लिए कई शानदार फिल्में कीं. लेकिन उनकी और गुरु दत्त की पहली मुलाकात संयोग से हुई क्योंकि वहीदा रहमान हैदराबाद (Hyderabad) में थीं. वह डांसर थीं और साउथ की फिल्मों (South Films) में अपने लिए काम तलाश रही थीं.