Happy Birthday Sanjay Dutt: संजय दत्त के अफेयर्स के किस्से | Tina Munim | Rekha | Manyta Dutt Sanjay Dutt Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम और स्टाइलिश एक्टर्स में से एक संजय दत्त 29 जुलाई के दिन 63 साल के हो गए हैं। अभिनेता की फिटनेस देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। संजय दत्त हमेशा से ही अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में रहे हैं। साल 2018 में रिलीज हुई उनकी बायोपिक में संजय दत्त की 300 गर्लफ्रेंड्स से ज्यादा का जिक्र किया गया था। ऐसे में आज हम अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर आपको अपने इस PODCAST में संजय दत्त के लव-अफेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।