21 साल के बाद भारत ने एक बार फिर मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब जीत लिया है. पंजाब की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) मिस यूनिवर्स बन गई हैं. हरनाज ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी और साउथ अफ्रीका और पराग्वे को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब जीत लिया है. मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज के बारे में हर कोई जानना चाहता है. आइए आपको 21 साल की हरनाज के बारे में बताते हैं. सुनिए PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ.