रामानंद सागर की ‘रामायण’ में रावण का किरदार अदा करने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का बीते दिन निधन हो गया। उन्होंने अपने करियर में थिएटर, फिल्मों और सीरियल में खूब काम किया था, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान रामायण के रावण के रूप में मिली थी। फिल्म ‘हम तेरे आशिक हैं’ में अरविंद त्रिवेदी ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी के साथ भी काम किया था। इस फिल्म में उन्हें एक्ट्रेस को थप्पड़ मारना था। लेकिन सीन को करते वक्त वह इस कदर घबरा गए थे कि उन्हें 20 टेक लेने पड़े थे. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma)
#ArvindTrivedi #HemaMalini #TheBollywoodRadio #TheEntertainmentPoint #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma