Listen

Description

जॉनी मेरा नाम’ में एक गाना ‘वादा तो निभाया’ था, जिसकी शूटिंग बिहार के राजगीर में हुई थी। लेकिन इस दौरान शूटिंग देखने के लिए आई भीड़ बेकाबू हो गई थी, ऐसे में देव आनंद को एक्ट्रेस का काफी ख्याल रखना पड़ा था। शूटिंग के दौरान हुए हादसे को याद करते हुए हेमा मालिनीने बताया था, “हम एक केबल कार में शूटिंग कर रहे थे, लेकिन सेंटर पर पहुंचते ही वह रुक गई।”