Listen

Description

Rajesh Khanna हमेशा अपनी लेट आने की आदत के लिए मशहूर रहे. हेमा मालिनी ने एक बार काका को लेकर बताया था कि राजेश खन्ना जब सेट पर लेट आते थे तो पूरी यूनिट उनके पीछे घूमती दिखती थी। किसी की भी हिम्मत नहीं थी कि कोई उन्हें लेट आने के लिए टोक दे। हेमा ने ये भी बताया था कि हेमा जहां राजेश खन्ना से ठीक से बात नहीं करती थीं वहीं राजेश खन्ना भी समझते थे कि हेमा मालिनी घमंडी हैं