संजीव की मां भी हेमा से शादी के लिए संजीव को मंजूरी दे दी थीं। और खास बात ये थी कि हेमा संजीव की मा को देखकर अपने सिर को अपने पल्लू से ढंक लेती थी और शांताबेन के पैर छूती थीं।शादी का प्रस्ताव लेकर हेमा के घर संजीव की मां घर आईं तो बस एक बात सुनकर हेमा दंग रह गई थीं, वह यह कि शादी के बाद हेमा को फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी होगी। सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ.