Listen

Description

निर्देशक और एडिटर ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) ने भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) के रंग ढंग को ही बदलकर रख दिया था. 30 सितंबर, 1922 को कलकत्ता में जन्मे ऋषिकेश मुखर्जी की आज 15वीं पुण्यतिथि है. ऋषिकेश मुखर्जी को प्यार से उनके करीबी ऋषि दा कहकर बुलाया करते थे. आज ऋषि दा भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने पीछे वह अपने चाहने वालों के लिए फिल्मों की एक विरासत छोड़ गए हैं, जो हमेशा के लिए जीवित रहेगी. निर्देशक के तौर पर ऋषिकेश मुखर्जी ने एक से एक बेहतरीन शानदार और क्लासिक फिल्मों की सौगात अपने फैंस को दी हैं, जिनमें सत्यकाम, चुपके चुपके, अनुपमा, आनंद, अभिमान, गुड्डी, गोल माल, मझली दीदी, चैताली, आशीर्वाद, बावर्ची, नमक हराम जैसी कई फिल्में शामिल हैं. ऋषिकेश जितने अपनी फिल्मों के लिए प्रिय थे, उतने ही अपनी दोस्ती के लिए भी. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि ऋषिकेश मुखर्जी अपनी दोस्ती बहुत ही अच्छे से निभाते थे, भले ही इसके लिए उन्हें कुछ भी क्यों न करना पड़े.
#HrishikeshMukherjee #RajeshKhanna #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma