Listen

Description

ऐसा ही किस्सा रीना (Reena Roy) ने तब सुनाया जब शो के होस्ट आदित्य नारायण (Aaditya Narayan) ने उनसे 6 एक्टर्स राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), जितेंद्र (Jitendra), धर्मेंद्र (Dharmendra), शत्रुघ्न (Shatrughan Sinha), विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और सुनील दत्त (Sunil Dutt) की तस्वीर लगाकर सवाल किया था। तब रीना ने सुनील दत्त को सबसे जेंटलमैन बताया ,कहा उनकी वजह से फिल्मों में आई। नर्गिस ने देखा था उन्हें पहले। इसके अलावा उन्होंने जितेंद्र को सबसे कंजूस कहा, बोली वो अपने पास पैसे रखते ही नही थे। सबसे खराब डांस में उन्होंने धर्मेद्र और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम लिया. रीना ने कहा की शत्रुघ्न सिन्हा खराब डांसर थे और सेट पर सबसे लेट आते थे। इसके अलावा रीना रॉय ने ये भी बताया कि जीतेंद्र हिंदी सिनेमा के उन एक्टर्स में शामिल हैं, जो वक़्त के पाबंद होते हैं। इस मामले में जम्पिंग जैक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से भी कुछ क़दम आगे हैं. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#ReenaRoy #IndianIdol12 #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma