फिल्म ‘अग्निपथ’ में अमिताभ बच्चन ने विजय दीनानाथ चौहान की भूमिका और डैनी डेन्जोंगपा को कांचा चीना के किरदार में देखा गया था। वहीं डैनी ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने फिल्म को याद करते हुए कहा था ‘जब मुकुल आनंद ने मुझे अग्निपथ में अमित जी के साथ कांचा चीना की भूमिका के बारे में बताया, तो मुझे पता था कि मेरे किरदार पर किसी का भी ध्यान नहीं जाएगा’।