यश चोपड़ा ने जब स्क्रिप्ट को समझाना शुरू किया तो एक ऐसे सीन के बारे में बताया गया जहां रेखा, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और संजीव कुमार एक ही टेबल पर बैठे होते हैं और जया के सामने अमिताभ बच्चन रेखा को डांस करने ले जाते हैं। उस सीन के बारे में सुनते ही संजीव कुमार ने यश जी को रोक दिया और कहा कि मैं ये फिल्म करूंगी। किसी और के लिए नहीं बल्कि उस टेबल पर बैठकर जया का साथ निभाने के लिए।