Listen

Description

जया प्रदा ने आगे कहा कि धर्मेंद्र का जब मन करता था तो वो हेल्दी फ्लर्ट करते थे। लेकिन इसी के साथ अभिनेत्री ने ये भी बताया की वो सेट पर धर्मेंद्र के साथ काफी सहज महसूस करती थी। ही-मैन धर्मेंद्र की हमेशा ये ही कोशिश रहती थी कि गाना ठीक हो, लोगों को छूट मिले और सब सेट पर खुश रहें और आसपास एक खुशी का माहौल बना रहे। सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ.