जितेंद्र (Jitendra) को जब ये फ़िल्म ऑफ़र हुई, तो वो बहुत ख़ुश थे. उन्हें लगा कि उन्हें बतौर लीड रोल फ़िल्म ऑफ़र हुई है. मगर उनकी ये ख़ुशी ज़्यादा देर नहीं टिकी. उन्हें मालूम पड़ा कि उन्हें फ़िल्म में हीरो नहीं, बल्कि हीरोइन के 'बॉडी डबल' का रोल करना है. सुनिए पूरी ख़बर का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.