'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी', 'दैय्या ये मैं कहां आ फंसी', 'दिलबर दिल से प्यारे', 'कितना प्यारा वादा है' और 'पिया तू अब तो आजा'... ये सारे गाने आपने सुने होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है कि ये सारे गाने एक ही फिल्म के हैं. फिल्म का नाम है साल 1971 में आई कारवां. जिसने चीन में तहलका मचा दिया