Listen

Description

बॉलीवुड रेखा (Rekha) ने 80 के दशक में लगभग हर बड़े निर्माता-निर्देशक और एक्टर के साथ काम किया. उनकी जोड़ी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर जितेंद्र तक के साथ हिट रही. आज भी रेखा की आखों के काफी मस्ताने हैं. अपने कामयाब करियर के अलावा रेखा (Rekha) हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. उनका नाम कई स्टार के साथ जुड़ा. वहीं, रेखा (Rekha) का नाम जितेंद्र (Jitendra) के साथ भी काफी सुर्खियों में रहा.