हिंदी सिनेमा में महिलाओं पर आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर डायरेक्टर कल्पना लाजमी (Kalpana Lajmi) ने अपने काम से सभी को प्रभावित किया। ‘रुदाली’, ‘दमन’ और ‘दरमियां’ जैसी महिला केंद्रित सुपरहिट फिल्में बनाकर वो फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग क्रांति लाई थीं। कल्पना लाजमी की फिल्में जब भी रिलीज होती, तो वो चर्चा का विषय बन जाती थीं।
#KalpnaLajmi #BhupenHazarika #TheBollywoodRadio #TheEntertainmentPoint #TheMythologyRadio