80 के दशक में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है. उनके फैंस प्यार से 'मिथुन दा' कहकर भी बुलाते हैं. मिथुन दा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म मृगया से की थी. इस फिल्म के लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#mithunChakraborty #KishoreKumar #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma