अपने समकालीन कलाकारों से प्रतिद्वंद्विता होना सामान्य बात है. कई बार ये सब चीजें फिल्मी मैगज़ीन के जरिए भी की जाती हैं. ऐसी ही बातें मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के बीच होती थी. ये तुलना की जाती कि दोनों में बड़ा गायक कौन है? फिर अचानक एक दिन रफी साहब ने गाना छोड़ दिया.