Listen

Description

राजेश खन्ना, मुमताज, मीना कुमारी के अभिनय से सजी फिल्म ‘दुश्मन’ सुपर-डुपर हिट रही थी. शानदार अभिनय के लिए सुपरस्टार राजेश खन्ना को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला था. किशोर कुमार की आवाज में गाया गया ‘वादा तेरा वादा’ गाना आज 51 बरस बीत जाने के बावजूद सुना जाता है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो 1987 तक राजेश खन्ना की फिल्मों के गाने किशोर कुमार ने ही गाए. सैकड़ों फिल्मों में राजेश की आवाज बने किशोर ने ‘दुश्मन’ फिल्म  का गाना ‘वादा तेरा वादा’ गाने से इनकार कर दिया था. किशोर कुमार का कहना था कि इस गीत को मुझसे बेहतर रफी साहब गा सकते हैं.