बॉलीवुड फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे विवादित फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म के रिलीज से पहले ही इसने इंदिरा गांधी सरकार को हिला कर रख दिया था। कहा जाता है ये फिल्म इमरजेंसी पर आधारित थी। ये फिल्म अमृत नाहटा ने 1974 में बनाई थी, लेकिन 1975 में इस पर बैन लगा दिया और इसके प्रिंट सरकार ने जब्त कर लिए।