Listen

Description

इस बीच उनके पति महाराजा हनवंत सिंह को एक अंग्रेज नर्स सैंड्रा मैकब्राइड से प्रेम हो गया। और उन्होंने उससे विवाह कर लिया। सरदार पटेल ने कृष्णा की सास को फोन कर हनवंत सिंह के विवाह करने की सूचना दी. यह विवाह डेढ़ साल ही चल पाया कि हनवंत सिंह ने सैंड्रा को तलाक दे दिया। इससे मिली राहत कुछ महसूस होती उससे पहले हनवंत सिंह पर डांस करने जोधपुर आई जुबैदा का जादू सिर चढ़कर बोलने लगा. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#Zubeidaa #Rekha #KarishmaKapoor #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma