हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से कुमार सानू का परिचय जगजीत सिंह ने करवाया था, सही मायने में फिल्मी दुनिया में कुमार सानू को लाने वाले जगजीत सिंह ही थे, एक रोज़ जब जगजीत सिंह ने कुमार सानू को मिलने के लिए घर पर बुलाया तो जगजीत साहब के कुत्तों ने कुमार सानू को घेर लिया. सुनिए पूरी कहानी का Podcast अनूप आकाश वर्मा के साथ.