Listen

Description

एक ओर जहां मधुबाला को दिलीप से बेइंतहा मोहब्बत थी तो वहीं दूसरी ओर भी इश्क की आग कुछ कम न थी। दिलीप अक्सर अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़ कर वहां पहुंच जाते, जहां मधुबाला की शूटिंग चल रही होती। वहीं मधुबाला के पिता अताउल्ला खान बेहद सख्त मिजाज वाले इंसान थे और अपनी बेटी पर हर वक्त नजर बनाए रखते थे। इसके साथ ही अताउल्ला, मधुबाला की जिंदगी में खूब दखलंदाजी भी करते थे, कई बार तो शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक भी इन बातों से परेशान हो जाते थे। वहीं कई बार दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच भी इस बात को लेकर झगड़े होते थे, लेकिन आखिरकार सभी बातें सुलझ जाती थीं। सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ। संपर्क - tbrbussiness@gmail.com