एक ओर जहां मधुबाला को दिलीप से बेइंतहा मोहब्बत थी तो वहीं दूसरी ओर भी इश्क की आग कुछ कम न थी। दिलीप अक्सर अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़ कर वहां पहुंच जाते, जहां मधुबाला की शूटिंग चल रही होती। वहीं मधुबाला के पिता अताउल्ला खान बेहद सख्त मिजाज वाले इंसान थे और अपनी बेटी पर हर वक्त नजर बनाए रखते थे। इसके साथ ही अताउल्ला, मधुबाला की जिंदगी में खूब दखलंदाजी भी करते थे, कई बार तो शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक भी इन बातों से परेशान हो जाते थे। वहीं कई बार दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच भी इस बात को लेकर झगड़े होते थे, लेकिन आखिरकार सभी बातें सुलझ जाती थीं। सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ। संपर्क - tbrbussiness@gmail.com