बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) की जिदंगी किसी फिल्म की कहानी की तरह ही है। मधुबाला की लव लाइफ को लेकर खूब चर्चाएं हुईं लेकिन दिलीप कुमार संग उनकी कहानी को लोग अपने जेहन से नहीं निकाल पाते हैं। बॉलीवुड के शानदार एक्टर दिलीप कुमार और मधुबाला की फिल्म मुगल ए आजम ने हिंदी सिनेमा में कई तरह के इतिहास रच डाले थे। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की कहानी की तरह ही दिलीप कुमार और मधुबाला की भी कहानी रही है। दिलीप कुमार और मधुबाला एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे लेकिन इनके रिश्ते को मंजिल नसीब नहीं हुई।