मधुबाला और किशोर कुमार (Kishore Kumar and Madhubala), एक एक्टिंग वर्ल्ड की सुपरस्टार थीं, तो दूसरा संगीत जगत का बादशाह। इन दोनों को जिंदगी में सबकुछ मिला, नहीं मिला तो उम्र भर प्यार का साथ। इन दोनों की प्यार की कहानी (Kishore Kumar and Madhubala Love story) का अंत जिस तरह हुआ वो आज भी आंखें भिगा देता है। लेकिन इसके साथ एक सीख भी देता है कि किसी से मोहब्बत करना और जीवनभर साथ रहने का वादा निभाने का अर्थ होता क्या है. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#Kishore #Madhubala #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma