Listen

Description

मुगले आजम’ 1946 में बननी शुरू हुई थी, तो इसमें पैसा लगा रहे थे शिराज अली हकीम, जो देश के बंटवारे के बाद 1947 में पाकिस्तान चले गए थे, यह कह कर कि शापूरजी पालोनजी इस फिल्म में पैसा लगा सकते हैं। फिल्म की शूटिंग बंद पड़ी थी। 1949 में अकबर की भूमिका कर रहे चंद्रमोहन का निधन हो गया और अनारकली बनीं नरगिस को राज कपूर अपने साथ ‘हलचल’ में काम करने के लिए खींच ले गए।