माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को जिस गाने और डांस ने मोहिनी नाम से मशहूर कर दिया, उसकी सफलता में एक शख्सियत का नाम न लिया जाए तो बेमानी होगी. वो नाम हैं मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan). इस गाने को सरोज ने कोरियोग्राफ किया था. एक बार माधुरी ने बताया था कि ‘सरोज जी के साथ मैं पहले काम कर चुकी थी, तो उन्हें पता था कि मैं भारतीय पारंपरिक डांस तो अच्छा कर लेती हूं लेकिन वेस्टर्न डांस नहीं कर सकती. गाने की शूटिंग से पहले सरोज जी ने कई बार रिहर्सल करवाई थी. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#MadhuriDixit #Tezab #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma