Listen

Description

बापू (Mahatma Gandhi) के मकान के बारे में और जानने से पहले एक रोचक बात यह जान लीजिए कि नानजी कालिदास मेहता मशहूर अभिनेत्री जूही चावला के ददिया ससुर यानी जूही (Juhi Chawla) के पति जय मेहता (Jai Mehta) के दादा हैं।

1944 में बापू से इजाज़त मिलने के बाद 1945 में कीर्ति मंदिर बनाने का काम शुरू हुआ, लेकिन इससे पहले कि यह पूरा हो पाता, बापू नहीं रहे। 30 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिड़ला हाउस में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बापू का 79 साल की उम्र में निधन हुआ था, इसलिए कीर्ति मंदिर को 79 फीट ऊंचाई का बनाया गया। सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ.