80 और 90 के दशक में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वालीं दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी बीते पांच दशक से फिल्मों में राज कर रही हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023) में देखा गया था. इस फिल्म में उनका धर्मेंद्र के साथ किस सीन काफी वायरल हो हुआ था. बता दें कि लंबे समय बाद शबाना ने अपने पांच दशक की जर्नी को लेकर बातें की. अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने डायरेक्टर महेश भट्ट संग काम करने का अपना अनुभव शेयर किया।