Listen

Description

धमेंद्र (Dharmendra) की एक्ट्रेस रही माला सिन्हा (Mala Sinha) का जन्म कोलकाता में हुआ था। उनके पिता क्रिश्चयन थे और मां नेपाली। नेपाली फिल्मों से अपना करियर शुरू करने वाली माला को अपनी ही फिल्म में काम करने वाले नेपाली एक्टर चिदंबर प्रसाद लोहानी से शादी की थी। हालांकि, शादी से पहले चिदंबर (Chidambar) ने माला से एक शर्त रखी थी और माला ने अपने करियर के पीक पर भी उस शर्त को मानने के लिए तैयार हो गई थीं। क्या थी ये शर्त, आइए जानें. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.

#MalaSinha #Dharmendra #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma