Listen

Description

माला सिन्हा के बारे में कहा जाता है कि वे बेहद ही स्टाइलिश और बोल्ड थी। उन्होंने उस दौर में भी ऐसी फिल्मों के लिए हां कहा जो रूढ़ीवादी सोच को नकारती थी। लगभग हर बड़ा स्टार उनके साथ काम करना चाहता था। बात करते हैं मर्यादा फिल्म के गाने 'चुपके से दिल देदे नइते शोर मच जाएगा' की जिसे माल्हा सिन्हा ने बैकलेस ब्लाउज में फिल्माया था। कहा जाता है कि माला सिन्हा जब सेट पर आई तो फिल्म के हीरो राजेश खन्ना सीटी बजाते हुए बोले, तुम तो बिल्कुल पटाखा लग रही हो।