'राम तेरी गंगा मैली' फेम खूबसूरत अदाकारा मंदाकिनी (Mandakini) तो आपको याद हो होगी. बॉलीवुड की 80 दशक की एक्ट्रेस मंदाकिनी ने अपनी बोल्ड और दिलकश अदाओं से रातों-रात लोगों की नींदे उड़ा दी थीं. एक्ट्रेस की रंगत का जादू ही कुछ ऐसा चला था कि सभी उनकी बोल्डनेस के दीवाने हो गए थे. इनकी ग्लैमरस अदाओं ने लाखों दिलों पर कब्जा कर लिया था. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#RajKapoor #Mandakini #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma