जब मोहम्मद रफी कहा करते थे, "सारी दुनिया मेरे गाने सुनती है, मैं तो सिर्फ मन्ना डे के गाने सुनता हूं।" मन्ना डे एक नाम ही नहीं यह वो याद है जो सदा सबके साथ रहेगी। मन्ना डे भारत के लिए वो अनमोल रत्न थे जो भले ही अब हम सबके बीच नही हैं लेकिन उनके गाए गाने सदैव हमारे दिलों जिंदा रहेंगे। 24 अक्टूबर 2013 को मन्ना डे को दिल का दौरे पड़ने से निधन हो गया था।