Listen

Description

Rajesh Khanna Asked Moushumi Chatterjee About Kid Father: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी दिखने में बेहद भोली-भाली लगती हैं, लेकिन अंदर से वह हमेशा से ही बहुत तेज-तर्रार रही हैं. गलत चीजें वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करतीं और ये हमेशा से उनके व्यवहार में रहा है. तभी तो जब एक बार जब राजेश खन्ना ने अभिनेत्री से उनके बच्चे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उनकी ही भाषा में जवाब भी दे दिया.