दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मीना कुमारी (Meena Kumari) की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। दोनों ने फिल्म ‘आज़ाद’ में साथ काम किया था। इसके बाद मीना कुमार को एक अलग पहचान मिली थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बचा था और इससे मीना कुमारी काफी डर भी गई थीं। दिलीप कुमार ने उनका हाथ पकड़कर दिलासा दिया था. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#MeenaKumari #DilipKumar #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma