यही वो दौर भी था जब उनकी जिंदगी में मीना कुमारी की एंट्री हुई. दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई और साथ रहने लगे. लेकिन कमाल बहुत एटीट्यूड वाले इंसान थे. एक इवेंट में उन्हें मीना कुमारी के पति के तौर पर मिलवाया गया तो वह भड़क गए थे. बात यहां तक पहुंच गई थी कि वह मीना कुमारी को वहां अकेला छोड़ गए. साथ ही कमाल ने उस शख्स को टोकते हुए कहा, ‘मैं मीना कुमारी का पति नहीं, कमाल अमरोही हूं और ये मेरी पत्नी मीना कुमारी है’.